आज मैं आप को बताने जा रहा हूँ Google Adsense Approval के बारे में, कि आखिर यह सफ़र कैसे तय हुआ।
दूसरों की तरह मैं भी Internet में ऐसे Post Search किया करता था जिस में Google AdSense Approval के नियम बताए गए हो। और हाँ मेरी सब से बड़ी Problem यह है कि मुझे English कुछ ज्यादा ही बड़ी मुसीबत लगती है 🙂
ख़ैर जब मैं Internet में Search किया तो मुझे समझ में आया की Google AdSense Approval के लिए जिन चीज़ों की आवश्यकता है वह यह हैं:
कम से कम 50-60 Post हों और हर पोस्ट में कम से कम 500 शब्द हों।
Post कहें से Copy Past न हो मतलब चोरी के ना हों।
Dally 100-200 Visitor हो जिन में से अधिकतर Google से आते हों। आदि आदि
मैं अपने Blog को उनके बताए हुए Standards में लाने का प्रयास करता ताकि Google AdSense Approve करा पाऊं।
And now my Google AdSense account is approved 🙂
लेकिन प्रश्न यह उठता है कि मैं ने AdSense account प्राप्त करने के लिए अपने Blog में क्या क्या, किया था?
आइ ये इसका उत्तर ढूंढते हैं कि जब मैं ने AdSense Account के लिए Apply किया था तब मेरे Blog की स्थिति क्या थी?
Google AdSense Approval का सफ़र।
मैं ने लगभग एक साल पहले YpuTube के माध्यम से एडसेंस प्राप्त किया था लेकिन जैसा के सभी जानते है कि वह एक Hosted Account होता है यानी आप उस से अपने Personal Website में Ads नहीं डाल सकते। तो मैं ने December 2014 में Blogger में जाकर एक Blog बनाया और फिर January 2015में Domain Name Register करा लिया। और एडसेंस अप्रूव 2 May 2015 को हुआ।
Google Adsense Approval के Time मेरे Blog की स्तिथि क्या थी ?
Apply करते समय Total 43 Post थे। जिन में से अधिकतर Post में 500 से ज्यादा शब्द हैं।
Daily Page View 80-120 थे जिन में से केवल 25-30 ही Google से आया करते थे बाकी Social Websites से आते थे।
ध्यान रहे मैं Page View की बात कर रहा हूँ जहाँ बात है Visitors तो यह केवल 10-15 ही थे।
जी हाँ चौंकये मत सच मुच इतने ही Visitors Per day थे और धन्यवाद Google का की उसने मेरा Account Approve कर दिया।
हो सकता है उन्हों ने जब मेरा Blog Check किया हो तो पाया हो के जब यहाँ Original Content हैं तो Visitors आज न कल आना आना है 🙂
हाँ मैं बताता चलूँ कि मैं ने केवल Original Content ही Upload करने की कोशिश की है क्यूँ कि Copy Past Google बर्दाश्त नहीं करता वैसे Content के सिलसिले में आप मेरा About Me पेज अवश्य देखें।
हाँ तो मैं ने एक मई को अपने Hosted AdSense Account में अपनी Website का Link दिया ताकि Google उसे Check करे और हैरानी की बात है कि केवल 24 घंटे में Approval Mail मुझे मिल गया:
मेरा इरादा इसे लेकर आगे बढ़ना है क्योंकि Account Approve हो जाना यही सफलता (कामयाबी) नहीं सफलता तो इससे भी कहीं आगे निकलने का नाम है।
मुझे मालूम है कि अब मुझे और भी अधिक मेहनत की आवश्यकता है।
लेकिन यही तो बात है:
मैं मेहनत से नहीं डरता।
Tag: Google Adsense Approval
बहुत सुन्दर एवं उपयोगी पोस्ट के लिए धन्यवाद ! आपने एक अच्छे विषय के बारे में जानकारी दी है !
10 से 15 visitors होने पर भी आपके ब्लॉग को गूगल एडसेंस मिल जाना इस बात का सबूत है कि आपके ब्लॉग पर बहुत अच्छी पोस्ट हैं और गूगल ने सोचा होगा ब्लॉग तो अच्छा है , शायद visitors कुछ दिनों बाद और अधिक आने लगेंगे !
From-
aapkisafalta
Itmi achi jankari share karne ke liye thanks sir, aapls likhne ka rarika bahut hi acha hai, aage bhi aysi bate share karke hume sikhate rahiye,
आप की इस पोस्ट से ये साफ़ है की Google की Minimum Post या Minimum ट्रैफिक जैसी कोई Condition नहीं है .बहुत से ब्लॉग में नए Bloggers को गुमराह किया जाता है की ऐडसेंस का अप्रूवल मिलना बहुत मुस्किल है , लेकिन वास्तव में यदि कुछ बेसिक Steps को पूरा कर लिया जाये तो ऐडसेंस आसानी से मिल सकता है
Realy Good Info
Thanks for sharing such a nice article ….. Really amazing article!! 🙂 🙂
Bahot acha